Regional

चिटीमिटी में वज्रपात पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, आर्थिक सहायता प्रदान कर दिलाया ढांढस

 

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित मझगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी गांव में हाल ही में हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवारों से आज रविवार को पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने मुलाकात की।

श्री गागराई पीड़ितों के घर पहुंचे और आश्रितों को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्रामीणों ने इस अवसर पर बताया कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने कहा, आज जब बड़कुंवर गागराई जी खुद हमारे बीच आए हैं, तो हमें मानसिक बल मिला है। उन्होंने न केवल हमारी पीड़ा को समझा, बल्कि मदद भी की।

पूर्व मंत्री श्री गागराई ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं इस त्रासदी से बहुत आहत हूं, लेकिन यह प्राकृतिक आपदा है, जिस पर किसी का वश नहीं चलता। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रशासनिक स्तर पर संबंधित विभागों से संपर्क कर पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री के सहयोगी दुनिया कुंभार समेत भाजपा के कई स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Related Posts