गोड्डा में पहाड़ी इलाके से मिला पूर्व बीजेपी प्रत्याशी सूर्या हांसदा का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका

न्यूज़ लहर संवाददाता
गोड्डा:जिले के ललमटिया क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाके में पूर्व बीजेपी प्रत्याशी सूर्या हांसदा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उनके शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं और घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद हुआ है, जिससे यह आशंका गहराई है कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई होगी। फिलहाल मौत की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं और यह रहस्य बना हुआ है कि हत्यारा कौन है और इसके पीछे की वजह क्या है।
स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही शव मिलने की सूचना मिली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर डेरा डाल दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
2019 में बीजेपी टिकट पर लड़े थे चुनाव
सूर्या हांसदा ने 2019 में बोरियो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। उस समय पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काटकर सूर्या पर भरोसा जताया था। वे लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। युवा चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले सूर्या इससे पहले दो बार जेवीएम से भी चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन तीनों बार हार का सामना करना पड़ा।
आपराधिक मामलों में रहा नाम
सूर्या हांसदा का आपराधिक इतिहास भी रहा है। गोड्डा जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज थे। 9 जनवरी 2020 को ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के बहादुरचक के पास अडाणी कंपनी के वाटर पाइपलाइन प्रोजेक्ट में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में उनका नाम सामने आया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घटना की साजिश सूर्या ने ही रची थी और अपराधियों को पेट्रोल-डीजल मुहैया कराकर वाहनों को जलाने के लिए कहा था। इस मामले में शामिल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
हत्या की इस वारदात ने गोड्डा में राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियों के बीच गहरे संबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।