World

परमाणु युद्ध की धमकी देकर बौखलाए पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, सिंधु जल समझौते पर भी दी मिसाइल से हमले की चेतावनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
अमेरिका। फ्लोरिडा में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ उग्र और उत्तेजक बयान दिए। उन्होंने न केवल परमाणु युद्ध की धमकी दी, बल्कि सिंधु जल समझौते को लेकर भी मिसाइल से बांध उड़ाने जैसी गीदड़ भभकी दे डाली। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एक समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ युद्ध भड़काने वाले बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है और पाकिस्तान को हार की आशंका होगी, तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा। मुनीर ने धमकी भरे अंदाज में कहा, “अगर हम हार रहे हैं तो आधी दुनिया को साथ लेकर डूबेंगे।”

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है और किसी भी हालत में अपनी हार बर्दाश्त नहीं करेगा। उनका दावा है कि भारत के साथ युद्ध की स्थिति में क्षेत्र को परमाणु आग में झोंकने से भी गुरेज़ नहीं किया जाएगा।

सिंधु जल समझौते को लेकर भी असीम मुनीर ने आक्रामक बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने समझौते को रोक दिया है, जिससे पाकिस्तान के ढाई करोड़ लोग भूख से मर सकते हैं। मुनीर ने चेतावनी दी कि अगर भारत कोई नया बांध बनाएगा, तो पाकिस्तान मिसाइल से उसे नष्ट कर देगा। उनका कहना था कि सिंधु नदी पर भारत का “निजी मालिकाना हक” नहीं है।

यह बयान फ्लोरिडा में आयोजित उस कार्यक्रम में दिया गया, जिसकी शुरुआत कुरान की आयत पढ़कर हुई और जिसमें पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान भी प्रस्तुत किया गया। मुनीर के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है और लोग इसे पाकिस्तान की हताशा का प्रमाण बता रहे हैं।

Related Posts