डीएवी चिड़िया में स्वतंत्रता दिवस की भव्य तैयारी,स्कूली बच्चे सेल मोनोग्राम की आकृति बना परेड कर सलामी गारद लेंगें

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है । बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का रिहर्सल के साथ-साथ परेड की तैयारी की जा रही है।
बच्चों की परेड का मुआयना स्कूली शिक्षकों के द्वारा प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में की गई । इस वर्ष स्कूली बच्चे सेल मोनोग्राम के रूप परेड की तैयारी कर रहे है। सेल लोगों की आकृति में बच्चें सेल के पदाधिकारियों से सलामी गारद लेंगे ।इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए स्कूल के प्राचार्य नारायण सिंह ने कहा कि भारत में स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। यह 1947 के उस दिन की याद में मनाया जाता है। जब भारत को वर्षों के ब्रिटिश शासन के बाद आज़ादी मिली थी। सबो ईमानदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभानी चाहिए। सबों को हमेशा भ्रष्टाचार और गलत कामों से दूर रहनी चाहिए । इस दिन को सिर्फ छुट्टी की तरह नहीं, बल्कि प्रेरणा और आभार के दिन की तरह
मनानी चाहिए ।