राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में साइकिल वितरण, विधायक निरल पूर्ति ने खिलाड़ियों को दी नई सौगात

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के स्थानीय +2 उच्च विद्यालय कुमारडुंगी मैदान में मंगलवार को आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए।
समारोह के दौरान विधायक ने आवासीय तीरंदाजी केंद्र का निरीक्षण किया और वहां प्रशिक्षण ले रहे राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की। कोच गंगाधर नाग और हरेंद्र सिंह ने विधायक को केंद्र की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अब तक केंद्र से 100 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं और कई खिलाड़ी विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं।
विधायक पूर्ति ने खिलाड़ियों की मेहनत और कोचों के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र राज्य का गौरव बन चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही केंद्र को 10 सेट रिकर्व और 10 सेट कंपाउंड (एडवांस लेवल) तीरंदाजी धनुष सहित अन्य आधुनिक खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पाठ पिंगुवा, कुमारडुंगी अंचल अधिकारी, बीपीओ, विधायक प्रतिनिधि, समाजसेवी मायाधर वेहरा, महेश दास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।