जमशेदपुर में मंदिर चोरी कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। टेल्को स्थित मंदिरों में हुई लगातार चोरी की घटनाओं का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। मामले में परसुडीह और जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में परसुडीह के गदड़ा न्यू बस्ती बालीडुंगरी निवासी धर्मनाथ वर्मा और जादूगोड़ा के डोमजुड़ी निवासी सचिन पात्रो शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सचिन पात्रो का आपराधिक इतिहास रहा है और वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
चोरी की घटनाएं टेल्को के खड़ंगाझार स्थित श्री हनुमान मंदिर और टीओपी के पास विनायगर श्री सुब्रमन्यम स्वामी मंदिर में घटी थीं। दोनों वारदातें रात 12 बजे से 3 बजे के बीच अंजाम दी गईं, जिनमें मंदिर की दानपेटी और मुकुट चोरी किए गए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी दल में टेल्को थानेदार प्रशांत कुमार, एसआई सोहन लाल, शशिकांत कुमार, मो. शरीक अली, मो. खालिक अहमद और एएसआई भुवन महतो समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।