महिला कॉलेज चाईबासा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

चाईबासा: ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम के तहत महिला कॉलेज, चाईबासा में बुधवार को देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जहां एक ओर छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया, वहीं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्ति की भावना को रंगों में पिरोया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना और स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह बढ़ाना था।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीति बाला सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. अंजु बाला खाका, डॉ. अमृता जैसवाल, डॉ. रूबी कुमारी, डॉ. प्रशांत खरे और प्रोफेसर मुबारक करीम हाशमी शामिल थे। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. निवारण महथा, प्रोफेसर संगीता लकरा और प्रोफेसर सितेंद्र रंजन सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और विजेताओं को सम्मानित किए जाने की जानकारी दी गई। कॉलेज परिसर में देशभक्ति के रंगों से सजी इस पहल की सभी ने सराहना की।