यात्री सुविधाओं के विस्तार पर जोर, चक्रधरपुर में डीआरयूसीसी बैठक संपन्न
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला में मंडलीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक बुधवार को चक्रधरपुर स्थित डीआरएम मीटिंग हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डीआरएम सीकेपी तरुण हुरिया ने की। इस अवसर पर एडीआरएम (ऑपरेशन) बिनय कुजुर, एडीआरएम (इंफ्रा) अजीत कुमार, सीपीएम (जी/एस) कैलाश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक (समन्वय) अवनीश, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राम प्रताप मीना, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक हेमंत मधुर, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम अभियंता एन.एम. दाश समेत अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में डीआरयूसीसी के सदस्य मनोज कुमार चौधरी, राकेश रंजन साहू, राजेश कुमार, संजीत कुमार मिश्रा, रजिब कुमार नायक, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार महतो और रामानंद मिश्रा शामिल हुए।
बैठक में समिति के सदस्यों को मंडल की माल और यात्री सेवाओं में हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी गई। चक्रधरपुर मंडल में यात्री सुविधाओं को उन्नत करने के लिए चल रही विभिन्न परियोजनाओं और पहलों का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया गया, जिससे यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके।
सदस्यों ने ट्रेन सेवाओं के विस्तार, स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव, स्वच्छता व्यवस्था में सुधार, और महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं के समयबद्ध समापन जैसे सुझाव दिए। बैठक में सहमति बनी कि इन सुझावों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाएगी, ताकि यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव में और अधिक सुधार किया जा सके।















