स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मारवाड़ी युवा मंच ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों ने देशभक्ति की भावना रंगों से उकेरी

चाईबासा: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा “सेवा, संस्कार, संगठन” की भावना के अनुरूप सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 14 अगस्त (गुरुवार) को मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 54 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई कक्षा 5 एवं 6 के छात्रों के लिए “भारत का मानचित्र” और कक्षा 7 एवं 8 के छात्रों के लिए “स्वतंत्रता सेनानी का चित्र” विषय निर्धारित किया गया।
मानचित्र प्रतियोगिता के विजेता:
प्रथम – रोहित गोप
द्वितीय – साहिल गोप
तृतीय – इंद्रजीत गोप
स्वतंत्रता सेनानी चित्र प्रतियोगिता के विजेता:
प्रथम – सोम मुखिया
द्वितीय – अभय तिग्गा
तृतीय – प्रशांत बारी
कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष युवा आशीष चौधरी, प्रांतीय राष्ट्रीय एकता संयोजक मुकेश अग्रवाल और युवा शशांक अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला के जरिए देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिखाया। मंच द्वारा इस रचनात्मक पहल की व्यापक सराहना की गई।