एमजीएम पुलिस ने चोरी कांड का किया पर्दाफाश, गिरोह के दो सदस्य दबोचे

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र में 8 अगस्त की रात बंद घर का ताला तोड़कर की गई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में भुइयांडीह, सिदगोड़ा निवासी चंदन साव उर्फ चंदा (28) और भुइयांडीह कान्हू भट्टा निवासी सोनू भुंड्या (19) शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन, चांदी की पायल, चांदी का सिक्का और सोने का लॉकेट बरामद किया है।
गुरुवार को एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि पीड़ित आशुतोष कुमार ने चोरी की शिकायत 13 अगस्त को दर्ज कराई थी। एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि चंदन साव ने मुखियाडांगा में किराये पर कमरा लेकर वहां निर्माण सामग्री रखी थी और इसी दौरान उसने पीड़ित के घर की रेकी की। बाद में उसने सोनू भुंड्या, अभिषेक शर्मा उर्फ रवि शंकर और वीरेंद्र मिश्रा के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार चंदन साव का जमशेदपुर और सरायकेला के कई थानों में आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।