Regional

बहरागोड़ा में शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग, हजारों की संपत्ति खाक

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा पंचायत के हेमसागर तालाब टोला में गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में घर के अंदर रखे कपड़े, बिस्तर, बक्सा, बर्तन, राशन, चावल, धान की बोरियां, नकदी और कुछ आभूषण जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई, जब घर के मालिक घासीराम भोक्ता और उनका परिवार खेत में काम कर रहा था। अचानक घर से धुआं उठता देख पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो पाया कि आग तेजी से फैल चुकी है। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और तालाब से पानी लाकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सूचना मिलते ही खंडामौदा पंचायत की उपमुखिया तनुश्री मंडल और लालटू बेरा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

Related Posts