डीएवी चिड़िया में संस्कृत सप्ताह का समापन, बच्चे पुरस्कृत किए गए श्रीमद्भगवद्गीता सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाता है -प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह

गुवा
सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में आयोजित संस्कृत सप्ताह के समापन पर दर्जनों स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया ।संस्कृत भाषा की उत्पत्ति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बच्चों को संस्कृत भाषा का महत्व बताया गया ।
स्कूल के प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह ने कहा कि संस्कृत में वेद, उपनिषद, पुराण, रामायण और महाभारत जैसे प्राचीन ग्रंथ लिखे गए हैं, जिनमें ज्ञान और विज्ञान का भंडार है उन्होने बतया कि श्रीमद्भगवद्गीता का बहुत महत्व है। यह न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है। स्कूल के संस्कृत शिक्षक संदीप चक्रवर्ती एवं वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने बताया कि
संस्कृत को सभी भारतीय भाषाओं की जननी माना जाता है और यह प्राचीन भारतीय ज्ञान, विज्ञान, साहित्य और संस्कृति का आधार है ।संस्कृत दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके अध्ययन को प्रोत्साहित करना है । .छात्रों में मुस्कान गुप्ता, ओम गुप्ता, अर्नव जयसवाल, श्रेया पति, जयदेव बाग, प्रिंस यादव ,अदिती, प्रयेश, हेमन्त मोहती ,अदिती, आयुष शर्मा, आयुष महतो, शाक्क्षी शर्मा ,अन्वेशा मिश्रा ,तनिष्का सिंह ,अविशी ,मानस चन्द्र बेसरा, तृप्ति सेनापति व अन्य को नीति श्लोक, मंत्र पाठ, गीता श्लोक, गायन, गीता पाठ तथा संस्कृत क्वीज के लिए पुरस्कृत किया गया।
मौके पर डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, ललित महतो,संजू कुमारी,वर्षा विश्वकर्मा ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,आशीष झा,देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद, के साथ साथ शिक्षकेत्तर कर्मी ख़ासतौर से उपस्थित थे।