Regional

डायरिया प्रभावित कुड़ियासाई टोला का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, प्रभावित परिवारों को मिली राहत के निर्देश

 

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) ने गुरुवार को खरसावां प्रखंड के रीडिंग पंचायत स्थित डायरिया प्रभावित ग्राम कुड़ियासाई टोला का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने हर घर नल जल योजना, शौचालय निर्माण, जल मीनार और अन्य पेयजल स्रोतों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इन योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने, दोषपूर्ण कार्यों को शीघ्र सुधारने और लाभुकों तक समय पर योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने शिकायत की कि टोला के पास बना जलमीनार खराब है और महतो रीडिंग विद्यालय से कुड़ियासाई टोला तक की जर्जर सड़क के कारण वाहनों और एम्बुलेंस का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस पर उपायुक्त ने जलमीनार को तुरंत दुरुस्त करने, दोषी संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने, सभी घरों में शौचालय निर्माण शीघ्र पूर्ण करने और हर घर नल जल योजना के तहत जलापूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीसीसी सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को देने का भी आदेश दिया।

उपायुक्त ने प्रभावित गांव के प्रत्येक घर के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच कराने, आवश्यक औषधि, ओआरएस पाउडर और अन्य चिकित्सीय सामग्री का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 24×7 चिकित्सा दल और एम्बुलेंस की उपलब्धता बनाए रखने पर जोर दिया, ताकि आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता दी जा सके।

पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए उपायुक्त ने जल के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला में परीक्षण कराने और असुरक्षित स्रोतों के उपयोग पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की जानकारी देने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां प्रधान मांझी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, एमओआईसी और अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Posts