Regional

पुल के नीचे मिला अज्ञात मासूम का शव, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका

 

खूंटी: खूंटी-चाईबासा मुख्य सड़क पर मुरहू थाना क्षेत्र के कोलमबदा के पास गुरुवार को एक पुल के नीचे से करीब पांच वर्षीय अज्ञात बच्चे का शव बरामद हुआ। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, जिसके लिए पुलिस आसपास के इलाकों में खोजबीन कर रही है। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका व्यक्त की गई है।

मुरहू थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Posts