चुटिया थाना प्रभारी निलंबित, अमर्यादित आचरण का लगा है आरोप

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। उन पर एक आवेदक, कृष्ण कुमार गुप्ता, के साथ अमर्यादित एवं असम्मानजनक व्यवहार का आरोप है, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। इस प्रकरण की जांच सिटी डीएसपी द्वारा की गई थी, जिनकी रिपोर्ट 14 अगस्त को एसएसपी को सौंपी गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई। एसएसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लक्ष्मीकांत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, रांची निर्धारित किया गया है।
चुटिया थाना प्रभारी को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता के अलावा अन्य कोई भत्ता नहीं मिलेगा। पूरे मामले में आगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगी। इससे पहले उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा।