Crime

सिमडेगा DC के निर्देश पर हुई छापेमारी, बालू लदे ट्रैक्टर और 60 किलो गांजा सहित 2 धराये

 

सिमडेगा : जिले में डीसी के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़ी छापेमारी हुई है। जिसमें 60 किलो गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि जिले की डीसी कंचन सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन कार्य हो रहा है। जिसके बाद डीसी के सख्त निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी ने छापेमारी अभियान चलाया। यह अभियान मूल रूप से अवैध खनन के विरुद्ध चलाया गया था, लेकिन अचानक छापेमारी के दौरान गांजा लदी एक गाड़ी पकड़ ली गई।

इस दौरान वाहन से 60 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया और मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही छापेमारी के दौरान बालू लदा ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। डीसी ने साफ निर्देश दिया है कि जिले में नशे का कारोबार और अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं प्रशासन की तरफ से कहा गया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Related Posts