आठ मोटरसाइकिल के साथ पांच चोर गिरफ्तार भेजा गया जेल

बोकारो:- बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने रविवार को दुगदा थाना में प्रेस वार्ता में बाईक चोर गिरोह का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की रोकथाम के लिए जिले के थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वाशिष्ठ नारायण सिंह, प्रोन्नत डीएसपी सह पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा गत 16 अगस्त 2025 को रटारी के महावीर चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक ग्रे रंग के बाइक पर दो व्यक्ति चंद्रपुरा की ओर से महावीर चौक की तरफ आ रहें थे। पुलिस की जांच अभियान को देखकर वापस चंद्रपुरा की ओर भागने लगे। पुलिस बल द्वारा पीछा करते हुए मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये युवक ने पुछ ताछ के क्रम में बताया कि मोटर साइकिल चोरी की है जिसे बेचने के लिए धनबाद जा रहे है। साथ ही बताया कि पकड़े गये अभियुक्त जिले के दुगदा, चंद्रपुरा, बोकारो झरिया, बोकारो सीटी एवं धनबाद जिले से कई बाइक चोरी की घटना का अंजाम दे चुके हैं. तथा उनके निशान देही पर अन्य सात बाइक चंद्रपुरा, दुगदा, धनबाद से बरामद किया गया है।
इस संबंध में दुगदा थाना कांड संख्या 46/2025 धारा 317, 338/3 (5) बीएन एस 2023 के तहत मामला दर्ज कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया। पकड़े गये अभियुक्त आकाश यादव उम्र 27 वर्ष स्टेशन रोड़ चंद्रपुरा, सागर कुमार तुरी आगरडीह थाना दुगदा , एवं सुमित कुमार उम्र 20 वर्ष डुमरा ( राजा बाड़ी) बाघमारा शामिल है एवं दो अन्य नाबालिक शामिल है। पकड़े गये अपराधी आकाश यादव के विरुद्ध चंद्रपुरा थाना में पूर्व से पांच अलग-अलग अपराधिक मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के सरगना आकाश यादव नाबालिग बच्चों को आन लाइन गेमिंग एवं मादक पदार्थों का लत लगाकर बाईक चोरी करने में साथ जोड़ता था। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक सह पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनीवास सिंह पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी, नरेश मरांडी, स.अ.नि. मुनेन्द्र उरांव, हवलदार शशि भूषण, हवलदार अश्शेवर प्रसाद यादव एवं आरक्षी विजय कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, अमन कुमार पांडेय, राजु महतो, रोहित कुमार साह, मुस्ताक अंसारी आदि शामिल थे।