Regional

जिला स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 208 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

 

चाईबासा: जिला योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 13वीं जिला स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रविवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 208 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ बहमण टूटी, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष, थाना प्रभारी तरुण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष (राज्य स्तरीय योग एसोसिएशन) कन्हैयालाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति, सुमित विश्वकर्मा और जिला योग एसोसिएशन के सचिव दीपक साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि श्री टूटी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि आत्मानुशासन, धैर्य और जीवन में संतुलन भी सिखाता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को योग से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।”

कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा, “योग भारत की विश्व को अनुपम देन है, जो मन, शरीर और विचारों को एकाग्र करता है।” उन्होंने आयोजन समिति और प्रायोजकों को धन्यवाद देते हुए योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।

जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उनके लिए “अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने और जिले का नाम रोशन करने का अवसर है।”

राज्य अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 12 वर्षों से नियमित रूप से किया जा रहा है और इसका प्रायोजन एस.आर. रुंगटा ग्रुप द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में झींकपानी, गोयलकेरा, चक्रधरपुर, सोनुवा, मनोहरपुर, चाईबासा सदर, टोटो, तांतनगर और खूंटपानी सहित विभिन्न प्रखंडों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था रुंगटा मैरिज हाउस में की गई थी। प्रतियोगिता देर शाम तक जारी रही।

निर्णायक मंडली में सुनील प्रजापति, सुमित विश्वकर्मा, रश्मि सिंकू, सोम नायक, कन्हैयालाल अग्रवाल, संजय चिरानिया, पूजा नायक, सदानंद साहू, सिद्धार्थ प्रसाद, अनामिका कुमारी राय, चंदन शीट, राहुल साहू, हिमानी लकड़ा, गौरव प्रसाद और रविंद्र ठाकुर शामिल थे।

कार्यक्रम की सफलता में कृष्णा दोदराजका, सिद्धार्थ प्रसाद, अरुण विश्वकर्मा, रामावतार अग्रवाल, घनश्याम मूंधड़ा, अजय मोहता, जहांगीर आलम, मासूमा परवीन, विमान कुमार पाल, सुब्रतो दास, निलेश कुमार, आरोही रंजन सहित कई अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Posts