Regional

पुटिसिया फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, विधायक निरल पूर्ति ने किया विजेता टीम को सम्मानित

 

मझगांव: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंझारी प्रखंड अंतर्गत पुटिसिया शहीद बैजनाथ बिरुवा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति ने शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बैजनाथ बिरुवा के स्मारक पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात झारखंड निर्माता गुरु शिबू सोरेन और राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर विधायक श्री पूर्ति ने कहा अभी झारखंड के लिए दुख का समय है। अगस्त माह में पहले हमारे प्रेरणा स्रोत गुरुजी (शिबू सोरेन) नहीं रहे और अब रामदास सोरेन जी का निधन हो गया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बड़ी क्षति है।

खेल प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा खेल में हार-जीत लगी रहती है। हमें जीत पर घमंड नहीं और हार पर निराश नहीं होना चाहिए। लगातार मेहनत कर एक अच्छा खिलाड़ी बनना ही असली सफलता है।

विधायक ने बताया कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता दे रही है। कोल्हान क्षेत्र के गांवों में फुटबॉल की लोकप्रियता को देखते हुए फुटबॉल, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम गौरवमयी बन गया।

मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मुंडा रामेश्वर बिरुवा, महेंद्र बिरुवा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सनातन बिरुवा, जिला संगठन सचिव चंद्र मोहन बिरुवा, मुखिया मंगल सिंह बिरुवा, नटवरलाल बिरुवा, भुवनेश्वर बिरुवा, अरविंद कुंकल, मनोज कुमार बिरुवा, हरिचरण गोप, लाला राउत, कैरा तिरिया और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Posts