Regional

जमशेदपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कैंप, बनेगा ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष पहल की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसर 18 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक शहरी क्षेत्र में ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ बनाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने बताया कि यह कार्ड वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इसके लिए शहर के अलग-अलग शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप आयोजित होंगे, जहां लाभुक निर्धारित तिथि को पहुंचकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।

अधिकारियों ने अपील की है कि जिले के सभी वरिष्ठ नागरिक इस अवसर का लाभ उठाएं और नजदीकी कैंप स्थल पर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ बनवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को न केवल स्वास्थ्य योजनाओं से लाभ मिलेगा, बल्कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार और सुविधा प्राप्त करना भी आसान होगा।

यह कैंप 18 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर चलेगा। इस दौरान बालीगुमा, छोटा गोविंदपुर, लक्ष्मीनगर, लाइन्स क्लब नोटिफाइड एरिया, राजनमनगर कदमा, रूप नगर सोनारी, सिदगोड़ा और बिरसानगर क्षेत्र के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने भरोसा दिलाया है कि इस पहल से बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और भी सुलभ होगी।

Related Posts