Regional

जिला क्रिकेट संघ के प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, 12 अक्तुबर से प्रारंभ होगा नया सत्र

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के प्रबंधन समिति की बैठक आज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा की अध्यक्षता में स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के एस० आर० रूंगटा पैविलियन में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबु सोरेन, शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन एवं नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा के अध्यक्ष सह अंपायर श्री संतोष हांसदा के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर की गई।
प्रबंधन समिति के तय एजेंडे के तहत सर्वप्रथम पिछले प्रबंधन समिति की बैठक की कार्यवाही को संपुष्ट किया गया। कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने वित्तीय बर्ष 2024-25 का आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। महासचिव द्वारा वित्तीय बर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत अनुमानित बजट को भी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। लगभग 15 लाख के अनुमानित आय के विरूद्ध 15 लाख का विभिन्न मदों में खर्च भी प्रस्तावित है। अनुमोदनोपरांत नो प्रोफिट नो लॉस वाले बजट को अंतिम स्वीकृति हेतु बार्षिक आम सभा में पेश करने का निर्णय लिया गया। आगामी सत्र 2025-26 के लिए प्रस्तावित कैलेंडर को भी सदन ने हरी झंडी प्रदान कर दी। 12 अक्तुबर से एस आर रुंगटा बी-डिविजन लीग से प्रारंभ होकर 7 जून को समर क्रिकेट कैंप के साथ सत्र का समापन होगा। महासचिव द्वारा प्रस्तुत एक सौ सत्रह पन्ने के बार्षिक रिपोर्ट को भी समिति ने सर्वसम्मति से अंगीकृत किया। एक अन्य निर्णय के तहत अगले सत्र से अंपायर एवं स्कोरर के फीस में भी बढ़ोतरी की गई साथ ही बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में काम कर रहे दोनों ग्राउंड्समैन के वेतन में भी वृद्धि की गई है।
प्रबंधन समिति की बैठक में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा के अलावे उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया, महासचिव असीम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव अनूप बर्मन, ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक सचिव शाहिद अख्तर, कार्यकारिणी समिति सदस्य जितेंद्र चौबे, राजीव कुमार, आलम अंसारी, जयप्रकाश तथा प्रतिनिधि सदस्य के रूप में लारसन क्लब चाईबासा के प्रमोद सिन्हा एवं स्टूडेंट क्लब चाईबासा के सजरुल होदा उपस्थित थे।

Related Posts