Regional

बंद खदान में नहाने गया युवक डूबा, एनडीआरएफ टीम बुलाई गई

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के मरासिल्ली करकट्टा गांव स्थित बंद खदान में रविवार देर शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नामकुम तेतरी टोली निवासी 18 वर्षीय समीर कुमार के रूप में हुई है। वह अपने दो दोस्तों के साथ खदान में नहा रहा था, इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समीर और उसके दो साथी खदान घूमने पहुंचे थे। तीनों नहाने लगे, तभी समीर गहरे पानी में उतर गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुटे, मगर पानी की गहराई के कारण कोई भी अंदर उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि खदान की गहराई काफी अधिक है। मामले की गंभीरता देखते हुए वरीय अधिकारियों और एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है। टीम के सहयोग से शव निकालने का अभियान चलाया जाएगा।

Related Posts