Regional

सरायकेला में करंट से मासूम की मौत, परिजनों में मातम

 

सरायकेला। सोमवार को सरायकेला थाना क्षेत्र के तिमणिया गांव में करंट की चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार तिमणिया निवासी मोनू महतो का सात वर्षीय पुत्र सोमवार दोपहर करीब 1 बजे घर में अकेला था। इस दौरान चल रहे टेबल फैन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। बच्चा जैसे ही पंखे के संपर्क में आया, वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही अचेत हो गया।

कुछ देर बाद परिजन घर लौटे तो बच्चे को बेहोश देखकर घबराए और तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Related Posts