सरायकेला में सड़क हादसा : जीजा की मौत, साला गंभीर रूप से घायल

सरायकेला। सोमवार दोपहर सरायकेला थाना क्षेत्र के तितरबिला पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उत्तमडीह निवासी शंभू महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साले जीतू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार शंभू महतो अपने ससुराल कालापाथर गांव आए हुए थे। सोमवार दोपहर वे अपने साले जीतू महतो के साथ बाइक पर सरायकेला बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान तितरबिला पुलिया के समीप ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंभू महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि जीतू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से दोनों को सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने शंभू महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल जीतू महतो का इलाज जारी है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।