धनबाद जेल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती, हथेली पर लिखा – ‘आई लव यू बाबू’

धनबाद:धनबाद मंडल कारा में रविवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण के मामले में 22 साल की सजा काट रहा कैदी जितेंद्र रवानी ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना से पहले उसने अपनी हथेली पर “आई लव यू बाबू” लिखने के साथ ही एक संदेश भी अंकित किया और एक सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया।
घटना के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, अस्पताल में जितेंद्र के परिजन भी पहुंच चुके हैं।
मूल रूप से गोधर रवानी बस्ती निवासी जितेंद्र करीब दो साल पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने काफी दिनों बाद दोनों को बरामद किया था। उस समय लड़की चार माह की गर्भवती पाई गई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 22 साल की सजा सुनाई थी और पिछले एक साल से वह जेल में बंद था।
जितेंद्र के परिवारवालों ने बताया कि देर रात उन्हें जेल से फोन आया कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है। वहां पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि उसने जेल के अंदर आत्महत्या का प्रयास किया है।
इधर, जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी गई है। जेल प्रशासन ने घटना की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को भी दी है। नियमों के तहत घटना की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। जेल अधीक्षक ने कहा कि कैदियों की गतिविधियों पर चौकसी और बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।