Regional

सरायकेला-खरसावां : डीएमएफटी व अनाबद्ध निधि योजनाओं की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने पारदर्शिता और त्वरित क्रियान्वयन पर दिया जोर

 

सरायकेला-खरसावां। जिला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय कक्ष में अनाबद्ध निधि एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए और सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं की भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय उपयोगिता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

बैठक में डीएमएफटी निधि से संचालित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से लागू किया जाना चाहिए ताकि जिले के आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके और योजनाओं के मूल उद्देश्य की पूर्ति हो।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर उपायुक्त ने विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे संवेदकों की सूची तैयार की जाए जिनके कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं अनियमितता करने वाले संवेदकों पर नियमसम्मत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आम जनता तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुँचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Posts