आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रेलर हादसा टला, आधा दर्जन बाइकें चपेट में

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर। मंगलवार को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-तीन में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लोडेड ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर चलने लगा और आसपास खड़ी आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को कुचल दिया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई व्यक्ति बाइक के समीप मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर चालक वाहन खड़ा करके कहीं चला गया था और उसने हैंड ब्रेक नहीं लगाया था। इसके कारण भारी वाहन ढलान पर अपने आप सरकने लगा। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर को रोका और तुरंत कंपनी प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी।