हजारीबाग : सिलवार पहाड़ी पर डकैती की घटना का पुलिस ने 12 घंटे में किया उद्भेदन, छह नाबालिग निरुद्ध*

न्यूज़ लहर संवाददाता
हजारीबाग।हजारीबाग-बगोदर मुख्य मार्ग स्थित सिलवार पहाड़ी पर 17 अगस्त की देर शाम हुए डकैती कांड का हजारीबाग पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। घटना के संबंध में हुटपा निवासी जिशान ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया था। आवेदन के अनुसार, पांच से छह अपराधियों ने चाकू दिखाकर जान मारने की धमकी दी और उनसे 4000 रुपये नगद तथा 5500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। कुल 10,100 रुपये की डकैती की इस वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 140/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान और गुप्तचर तंत्र की मदद से पुलिस ने वारदात के महज 12 घंटे के भीतर ही मामले का उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने इस डकैती कांड में शामिल छह नाबालिग अपराधियों को निरुद्ध किया है।
निरुद्ध किशोरों से पूछताछ के क्रम में उन्होंने घटना में संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू, 1100 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांसफर में किया गया था और अन्य दो मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, नाबालिगों के शामिल होने से कानून-व्यवस्था और समाज में किशोर अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।