बड़बील से रांची फास्ट मेमू ट्रेन शुरू करने की मांग, सांसद प्रदीप वर्मा ने रेलमंत्री को लिखा पत्र*

चाईबासा: राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने झारखंड और ओडिशा के ग्रामीण इलाकों के विकास को लेकर एक अहम पहल करते हुए रेलमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बड़बील से रांची के बीच फास्ट मेमू ट्रेन का जल्द परिचालन शुरू करने की मांग की है।
सांसद वर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि बड़बील (ओडिशा के क्योंझर ज़िले में), बड़ा जामदा, गुआ, नोवामुंडी, डोंगवापोशी, झीकपानी, चाईबासा और राजखरसावां जैसे इलाके कोल्हान क्षेत्र में आते हैं और यहां से आयरन-ओर और बॉक्साइट की बड़े पैमाने पर माल ढुलाई होती है। इससे चक्रधरपुर रेल मंडल भारतीय रेलवे को वर्षों से सबसे अधिक राजस्व देने वाले क्षेत्रों में से एक रहा है। इसके बावजूद, यहां के लाखों ग्रामीणों को अब तक पर्याप्त रेल सेवाएं नहीं मिल पाई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क मार्ग से सफर करना आम लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है, इसलिए रांची से इस क्षेत्र को जोड़ने वाली सीधी ट्रेन सेवा लंबे समय से ज़रूरी मानी जा रही है।
सांसद वर्मा ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया है कि बड़बील से रांची फास्ट मेमू ट्रेन के लिए जल्द रैक की व्यवस्था कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिल सके।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (ZRUCC) के सदस्य अरुण जोशी ने राज्य में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की और सांसद प्रदीप वर्मा के प्रति आभार जताया।