जमशेदपुर में बैग लूटकर फरार बदमाश, मौके पर बाइक छोड़ भागे – पुलिस ने जब्त की बाइक, जांच शुरू

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।आज़ादनगर थाना क्षेत्र में लूटपाट की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शाही गार्डन के बगल रोड का है, जहां मंगलवार को बदमाशों ने एक कंपनी कर्मचारी को निशाना बनाया। वारदात को अंजाम देने के बाद हड़बड़ी में आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अनस, जो डिमना NH-33 स्थित 5एस साइन कंपनी में कार्यरत हैं, नायरा अपार्टमेंट से अपने दोस्त से मिलने नेचर पार्क की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक (संख्या JH05DY4225) पर सवार दो युवक पहुंचे और उनका बैग व मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। अनस ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बैग छीन लिया और भागने लगे। जल्दबाजी में दोनों बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बैग में 10 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे। घटना की सूचना अनस ने तुरंत आज़ादनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने कांड संख्या 157/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की छोड़ी हुई बाइक थाने लाकर जब्त कर ली गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान जल्द संभव है।
फिलहाल पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं से दहशत का माहौल है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस वारदात का खुलासा करती है और फरार युवकों को पकड़ पाती है।