चाईबासा सदर अस्पताल में सात मोतियाबिंद रोगियों का सफल ऑपरेशन*

चाईबासा: सदर अस्पताल चाईबासा स्थित नेत्र चिकित्सालय में सात मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इनमें टाटा स्टील फाउंडेशन, नोवामुंडी द्वारा लाए गए मरीजों के साथ अन्य रोगी भी शामिल थे। सभी ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सेलीन सोसन टोपनो के नेतृत्व में किए गए।
इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारती मिंज ने जानकारी दी कि टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी के डॉ कुशल कुमार साहू के प्रयासों से मरीजों को लगातार इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है। लैब टेक्नीशियन परितोष गोराई की भूमिका भी इसमें महत्वपूर्ण रही है, जो नियमित रूप से मरीजों को नेत्र चिकित्सालय तक पहुँचा रहे हैं।
ऑपरेशन के दौरान प्रशिक्षु नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विकास ठाकुर, नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक रमण कुमार सिंह, कविता महतो, ड्रेसर अरविंद परमहंस कुजूर, परिचारिका ज्योति हेरेंज और संजना कुमारी मौजूद रहे।
डॉक्टरों की इस टीम ने सामूहिक प्रयास से ऑपरेशन को सफल बनाया और मरीजों को दृष्टि सुधार की दिशा में राहत दी।