जिले में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क शिविरों की शुरुआत

जमशेदपुर. मंगलवार को धातकीडीह सामुदायिक भवन से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित होने वाले नि:शुल्क Free Aid & Appliances वितरण शिविरों का शुभारंभ हुआ। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार 19 अगस्त से 01 सितम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर के पहले दिन आठ दिव्यांगजनों को ई-ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु के 42 वरिष्ठ नागरिकों और 30 दिव्यांग लाभुकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को न केवल सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है, बल्कि उनके स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का भी ध्यान रखना है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों का पंजीकरण कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक अपने-अपने प्रखंडों में निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले शिविरों में उपस्थित होकर पंजीकरण कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।