आनंदपुर में छात्रों को मिली साइकिल, शिक्षा के प्रति बढ़ेगा रुझान

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को “उन्नति का पहिया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जगत माझी उपस्थित रहे। उन्होंने कक्षा आठ में अध्ययनरत बच्चों को साइकिल सौंपी और उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक माझी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मुफ्त शिक्षा के साथ बच्चों को पुस्तक, पोशाक, मध्यान्ह भोजन और अब साइकिल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आ-जा सकें और समय की बचत हो सके। उन्होंने बच्चों से मेहनत करने और अपने सपनों को पूरा करने की अपील की। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें।
आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 621 बच्चों को साइकिल वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर बीडीओ नाजिया अफरोज, बीपीओ अनिल उरांव, बीआरपी सच्चिदानंद महांती, सीआरपी राजीव लोचन प्रधान, महेंद्र महतो, झामुमो नेता संजीव गंताईत, राजू सिंह, पिंटू जैन सहित कई शिक्षक और स्थानीय लोग उपस्थित थे।