बोकारो में रोजगार को लेकर प्रदर्शन, पुलिस-पक्षों की झड़प में थाना प्रभारी घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
बोकारो: जिले के चंदनकियारी प्रखंड में बुधवार को रोजगार की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका सिर फट जाने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना इलेक्ट्रो स्टील वेदांता कंपनी के पास हुई। ग्रामीण लंबे समय से झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने अलकुशा मोड़ पर सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कंपनी प्रबंधन से वार्ता कर उनकी मांगों पर पहल की जाएगी, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी बात पर अड़े रहे। इसी बीच स्थिति बिगड़ गई और प्रदर्शनकारियों तथा पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
इस झड़प में थाना प्रभारी मनीष कुमार के सिर पर चोट लगी और वे लहूलुहान हो गए। पुलिस ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।