मनोहरपुर की जनसमस्याओं से रूबरू हुए विधायक जगत माझी*

मनोहरपुर: स्थानीय विधायक जगत माझी बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार के माध्यम से क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों एवं झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं।
जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने पीसीसी पथ निर्माण, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, पेयजल संकट और चिरिया क्षेत्र में अबुआ आवास योजना के लिए बालू की उपलब्धता जैसी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र भी सौंपे।
विधायक ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) शक्ति कुंज को बुलाया और कई मामलों का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ 25 अगस्त को लाइलोर में आयोजित होने वाले शहीद सिंगराय होनहागा के शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में आम लोग, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधायक ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।