दक्षिण-पूर्व रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की बहाली की घोषणा, अब अपने तय समय और मार्ग पर चलेंगी सभी गाड़ियां

जमशेदपुर। बुधवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए उन ट्रेनों की बहाली की घोषणा की है जो पहले इंजीनियरिंग कार्यों और मार्ग परिवर्तन के कारण प्रभावित थीं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अब ये सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय और तय मार्ग पर ही संचालित होंगी। पहले इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से गुडूर, रेनिगुंटा, तिरुत्तानी, मेलपक्कम और कटपाडी मार्ग से डायवर्ट कर चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें कुछ स्टेशनों जैसे पेराम्बूर और अरक्कोनम पर ठहराव हटा दिया गया था और तिरुत्तानी में अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गई थी। मगर अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और ट्रेनें पूर्ववत मार्ग पर चलेंगी।
रेलवे ने जिन ट्रेनों की बहाली की है उनमें टाटानगर से एर्नाकुलम जाने वाली 18189, जामशेदपुर से एसएमवीबी के बीच चलने वाली 22306, एसएमवीबी से क्यामगांव जाने वाली 12551, अगरतला से एसएमवीबी जाने वाली 12504, एसएमवीबी से अगरतला जाने वाली 12503 और पुरुलिया से विलुपुरम जाने वाली 22605 एक्सप्रेस शामिल हैं। ये सभी गाड़ियां सितंबर 2025 के अलग-अलग तिथियों में अब अपने मूल समय और पथ पर ही संचालित होंगी।
इस निर्णय से उन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी जो लगातार मार्ग परिवर्तन और ठहराव में बदलाव की वजह से असुविधा झेल रहे थे। अब यात्री निश्चिंत होकर अपने टिकट पर दर्ज समय और गंतव्य के अनुसार यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन संचालन से संबंधित जानकारी अधिकृत रेलवे पोर्टल, हेल्पलाइन और स्टेशन पर लगे नोटिस से प्राप्त करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।