Regional

एनएसयूआई ने कोल्हान विश्वविद्यालय गेट पर किया प्रदर्शन

 

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय गेट पर बुधवार को एनएसयूआई ने एनसीईआरटी द्वारा जारी किए गए नए पार्टिशन मॉड्यूल और केंद्र सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचू के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने एनसीईआरटी मॉड्यूल की ज़ेरॉक्स प्रतियां फाड़कर इसे बीजेपी सरकार की झूठ और पक्षपाती शिक्षा नीति करार दिया। प्रदर्शन में रीना होनहागा, अमित होनहागा, संतोष गोप, बेलमती हेम्ब्रॉम, घनश्याम सोय, मीर मार्शल बिरुआ समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शिक्षा से छेड़छाड़ और इतिहास के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों ने आरोप लगाया कि जहां दुनिया भर में छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कोडिंग जैसी आधुनिक शिक्षा ले रहे हैं, वहीं भारत की युवा पीढ़ी को “गलत दिशा” में मोड़ने की कोशिश की जा रही है।

विश्वविद्यालय अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचू ने कहा आरएसएस और केंद्र सरकार की विकृत सोच को छात्र समुदाय कभी स्वीकार नहीं करेगा। यह आंदोलन छात्रों की चेतना और शिक्षा के अधिकार की रक्षा के लिए है।

एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षा व्यवस्था में इस तरह का हस्तक्षेप जारी रहा तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

Related Posts