Law / Legal

फर्जी वकील प्रकरण: अमित कुमार श्रीवास्तव की अग्रिम जमानत पर 23 अगस्त को होगी सुनवाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में दर्ज फर्जी वकील प्रकरण में अभियुक्त अमित कुमार श्रीवास्तव उर्फ अमित वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है। अधिवक्ता श्रीराम दुबे द्वारा दर्ज कराए गए बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 43/25 (दिनांक 7 मार्च 2025) में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 472 और 120बी के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि अमित कुमार श्रीवास्तव ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्वयं को अधिवक्ता बताकर समाज और न्यायालय तक को धोखा दिया।

 

अग्रिम जमानत याचिका संख्या 1256/2025 पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में 20 अगस्त को सुनवाई हुई। न्यायालय ने पूर्व में केस डायरी की मांग की थी, जो आज प्रस्तुत कर दी गई। इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 23 अगस्त 2025 तय की गई है।

 

पुलिस जांच में अब तक अमित वर्मा के विरुद्ध ठोस सबूत और आरोपों की पुष्टि सामने आई है। ऐसे में अधिवक्ता समुदाय में इस प्रकरण को लेकर गहरा आक्रोश है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह मामला केवल वकीलों तक सीमित नहीं, बल्कि न्यायालय और संपूर्ण न्यायिक व्यवस्था को ठगने का प्रयास है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि न्यायालय इस गंभीर फर्जीवाड़े के मामले में अमित वर्मा की जमानत याचिका पर क्या निर्णय देता है।

Related Posts