Crime

साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, दो युवक गिरफ्तार

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े दो युवकों को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और इनके खिलाफ राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर कुल 13 मामले दर्ज हैं।

साइबर थाना प्रभारी ने बुधवार को प्रेस को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल भकत (22 वर्ष), ग्राम छोटा गोविंदपुर, थाना परसुडीह और उत्तम भकत (21 वर्ष), ग्राम काला पाथर, थाना जादूगोड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह का modus operandi बेहद सुनियोजित था। आरोपी गांव-गांव जाकर लोगों से बैंक खाते खुलवाते और उन्हें गिरोह के अन्य सदस्यों को बेच देते। इसके बाद उन्हीं खातों का इस्तेमाल कर ठगी का खेल खेला जाता था।

गिरोह टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को फंसाकर लाखों रुपए की ठगी करता था। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे महावीर भकत, मलय भकत, प्रीतिश राज, मनातोश भकत, उज्ज्वल प्रामाणिक और अमित भकत सहित अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देते थे। ठगी से हुई रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा उन्हें मिलता था, जिसमें से 5 प्रतिशत उन लोगों को दिया जाता था जिनसे खाते खुलवाए जाते थे।

छापामारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से रेडमी और ओप्पो कंपनी के दो स्मार्टफोन तथा जियो के तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार (पु.नि.), अंजनी कुमार (पु.नि.), अनुज कुमार (पु.अ.नि.) और सशस्त्र बल शामिल थे। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

Related Posts