केंद्रीय सदस्य यथार्थ शंकर महतो ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को दिया विधायक जयराम महतो का संदेश

चक्रधरपुर: मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, शिक्षाविद् और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्याम सुंदर महतो की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में स्व. महतो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उनके योगदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य यथार्थ शंकर महतो ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और बलराज कुमार हिन्दवार को जयराम कुमार महतो का संदेश एवं संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि स्व. श्याम सुंदर महतो शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष करण महतो, अधिवक्ता महेंद्र जामुदा, युवा जिला अध्यक्ष अजय महतो, दुर्योधन महतो, युवा संगठन महासचिव अर्जुन मालवा, अखिलेश महतो, संजय महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस बंधाया।