विश्व आदिवासी दिवस की समीक्षा बैठक सम्पन्न, लको बोदरा जयंती की तैयारी शुरू

गोईलकेरा: आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा, प्रखंड समिति गोईलकेरा की ओर से ग्राम पंचायत भवन में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको ने की।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “समाज के उत्थान और प्रगति की जिम्मेदारी हम सभी की है, हमें मिलकर ही अपनी संस्कृति और अस्मिता की रक्षा करनी होगी।”
बैठक में आगामी 19 सितम्बर 2025 को हो’ भाषा विद एवं ‘सह ब्हारङ्ग चिति’ खोजकर्ता गुरु लको बोदरा जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान, गोईलकेरा में आयोजित होगा। कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना अगली बैठक में तय की जाएगी।
समीक्षा बैठक में डॉ. दिनेश चंद्र बोयपाई, सुनीता मेराल, उदय चेरोवा, महेंद्र गंजू, पटेल मेराल, घासीराम पाड़ेया, युधिष्ठिर अंगरिया, लाल सिंह सुरीन, राम सिंह गागराई, चाम्पय सिरका सहित कई समाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।