Regional

स्क्रैप लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे चालक और स्टाफ

 

गुवा

सेल की मेघाहातुबुरू खदान से स्क्रैप ड्राम लेकर जा रही एक लाइन ट्रक मंगलवार की शाम किरीबुरू-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर सारंडा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और स्टाफ बाल-बाल बच गए, वरना घटना बड़ा रूप ले सकती थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब सारंडा घाटी में घना कुहासा छाया हुआ था। इसी दौरान ट्रक एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और सीधे सड़क किनारे जंगल में घुस गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को मोड़ स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक जिस अंदाज में जंगल में घुसा, उसमें बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन चालक और स्टाफ को मामूली खरोंच आई और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को बाहर निकलवाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर कुहासा और तेज रफ्तार को कारण माना जा रहा है।

Related Posts