Regional

विजय-2 लौह अयस्क खान बंद रोज़ी-रोटी का संकट—अरविन्द चौरसिया

 

गुवा

टाटा स्टील की विजय-2 लौह अयस्क खान में 18 अगस्त 2025 से खनन कार्य और डिस्पैच पूरी तरह ठप हो गया है। वजह खदान की लीज़ अवधि समाप्त होना और उसका नवीनीकरण प्रक्रिया में अटक जाना। अचानक काम बंद होने से हजारों मजदूरों, हाईवा मालिकों, चालकों और हेल्परों पर रोज़ी-रोटी का संकट गहरा गया है ।समाजसेवी सह अध्यक्ष,
बड़ाजामदा, ट्रक ओनर एसोसिएशन के अरविन्द चौरसिया ने बताया किलीज़ से जुड़ी समस्या का समाधान होनाअत्यंत आवश्यक है । ताकि गरीबों के घर का चूल्हा जलता रहे। मजदूर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। परिवार के भविष्य को लेकर सभी चिंतित हैं। खदान बंद होने के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया है। हाईवा खड़े हैं, मशीनें थमी हुई हैं, मजदूर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। परिवार के भविष्य को लेकर सभी चिंतित हैं। स्थानीय दुकानदारों से लेकर छोटे व्यापारियों तक पर इसका असर पड़ने लगा है। मजदूरों और उनके परिवारों की सबसे बड़ी मांग यही है कि सरकार जल्द से जल्द खदान की लीज़ नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी करे और कंपनी मजदूरों को इस कठिन दौर में आर्थिक मदद प्रदान करे।

Related Posts