Regional

पलामू में मिली छत्तीसगढ़ की लावारिस जाइलो कार, 46 लाख रुपये कैश बरामद

 

पलामू : पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लावारिस जाइलो गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किए हैं। यह कार छत्तीसगढ़ की बतायी जा रही है। कार का नंबर CG14B-5999 है। इस कार से कुल 46 लाख 19 हजार 900 रुपये कैश बरामद किये गये। बीती रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन को इंफॉर्मेशन मिली कि एक लाल रंग की संदिग्ध जाइलो गाड़ी डालटनगंज से पांकी की ओर जा रही है।

मिली सूचना पर SP ने आगे का टास्क पांकी थानेदार राजेश रंजन को सौंपा। थानेदार ने अपनी टीम के साथ इलाके में घेराबंदी कर जांच अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान ग्राम तेतराई बलियारी मोड़ के पास संदिग्ध गाड़ी सड़क किनारे खड़ी मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ पर पता चला कि गाड़ी काफी देर से वहीं खड़ी थी, लेकिन किसी को उसके इर्द-गिर्द नहीं देखा गया। गाड़ी के दरवाजे लॉक थे। गाड़ी को टोचन कर पुलिस थाना ले आयी।

जब खोला गया गाड़ी का लॉक…

आज यानी 20 अगस्त को पांकी के सर्किल इंस्पेक्टर की मौजूदगी में जब कार का लॉक तोड़कर अंदर तलाशी ली गई, तो पुलिस भी दंग रह गयी। तलाशी के दौरान गाड़ी की बीच वाली सीट के नीचे से एक झोला बरामद हुआ। झोले में प्लास्टिक पैकेटों में बंधी नोटों की गड्डियां रखी गई थीं। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। पांकी के सीएसपी ऑफिस से नोट गिनने की मशीन मंगाकर गिनती की गई।

Related Posts