Regional

चांडिल स्टेशन से सकुशल बरामद हुईं रिवर व्यू इंग्लिश स्कूल की लापता छात्राएं हबीबा और निदा

 

 

जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इंग्लिश स्कूल के बाहर से बुधवार को अचानक लापता हुईं दो छात्राओं को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। गुम हुई छात्राओं की पहचान 11 वर्षीय हबीबा (शास्त्री नगर, ब्लॉक नंबर-2 निवासी) और 11 वर्षीय निदा (धातकीडीह निवासी) के रूप में हुई थी। दोनों सहेलियां एक ही कक्षा में पढ़ती हैं।

 

बुधवार को बच्चियों के अचानक लापता हो जाने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही कदमा थाना पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। परिजनों और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की गई।

 

पुलिस की तत्परता से जांच आगे बढ़ी और अंततः दोनों छात्राओं को जीआरपी ने चांडिल स्टेशन से बरामद कर लिया। फिलहाल दोनों छात्राएं सुरक्षित हैं और पुलिस ने उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया है।

 

परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है। वहीं कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चियों के लापता होने के बाद हर स्तर पर खोज अभियान चलाया गया था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वे चांडिल स्टेशन तक कैसे पहुंचीं।

 

इस घटना के बाद क्षेत्र में व्याप्त दहशत और बेचैनी का माहौल अब समाप्त हो गया है और लोग बच्चियों के सकुशल मिलने से प्रसन्न हैं।

Related Posts