Crime

चतरा में नक्सली उत्पात : रात में वाहनों को फूंका, गांव में दहशत का माहौल

 

चतरा। झारखंड के चतरा जिले में नक्सलियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला। लावालौंग थाना क्षेत्र के लेम्बोडीह गांव में बुधवार देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। मनोहर गंझू के दस्ते ने गांव में खड़े एक ट्रैक्टर और एक सवारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे और वाहन मालिक की तलाश करने लगे। जब उन्हें मालिक नहीं मिला तो वे भड़क उठे और दोनों वाहनों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। नक्सली वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में भगदड़ मच गई और लोग घरों में दुबक गए।

सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने वारदात से पहले गांव में पोस्टर भी चिपकाए हैं, जिनमें विकास योजनाओं से संबंधित ठेकेदारों और वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और नक्सलियों की तलाश जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इसे नक्सलियों द्वारा दहशत फैलाने की साजिश मान रही हैं। वहीं, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Related Posts