Sports

पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों का चयन झारखंड स्टेट बैडमिंटन ट्रायल्स के लिए, 22 से 24 अगस्त तक हजारीबाग में होगा आयोजन

 

चाईबासा: योनेक्स सनराइज झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप ईस्ट जोन 2025 के लिए अंडर-19, पुरुष और महिला वर्गों की ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 अगस्त 2025 तक हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में किया जाएगा। इस ट्रायल के आधार पर झारखंड टीम का चयन किया जाएगा, जो पूर्वी क्षेत्र की अंतर-राज्यीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने हाल ही में संपन्न 27वीं एस.आर. रुंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप – 2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों का चयन किया है, जो हजारीबाग ट्रायल्स में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिले की ओर से चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं :

अंडर-19 बालक एकल:

अंकित बानरा

अंडर-19 बालिका एकल:

समृद्धि हेंब्रम

अंडर-19 बालिका युगल:

1. स्निग्धा बोस व पूजा कुमारी

2. समृद्धि हेंब्रम व पीहू सिंह

 

अंडर-19 मिश्रित युगल:

अंकित बानरा व समृद्धि हेंब्रम

पुरुष एकल:

1. राजेश पूर्ति

2. बलराम मुंदुइया

3. मुकेश बारी

4. संजय हेंब्रम

5. इमानुएल जे. कुजूर

 

पुरुष युगल:

1. राजेश पूर्ति व बलराम मुंदुइया

2. मुकेश बारी व संजय हेंब्रम

3. इमानुएल जे. कुजूर व प्रियांशु तिर्की

 

महिला युगल:

स्निग्धा बोस व प्रभजोत कौर

मिश्रित युगल:

इमानुएल जे. कुजूर व योगिता बोरा

इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह जिला सचिव अशोक जोशी, मुकुंद रुंगटा, नंदलाल रुंगटा, डॉ. विजय मूंधड़ा, सोहनलाल मूंधड़ा, शिवरतन जोशी, जगदीश जामुदा, सुशील पूर्ति और राजेश बारी ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Posts