एनएचएआई की लपरवाही से हुआ हादसा,अनियंत्रित स्कूटी के गड्ढे में गिरने से महिला की मौत

कोडरमा। कोडरमा जिले में इन दिनों सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। इन हादसों के लिए एक ओर जहां लापरवाह होकर वाहन चलाना है, वहीं दूसरी ओर इसकी एक अन्य वजह सडकों पर कई जगहों पर छोटे-बड़े गड्ढों का होना भी है। बीते कुछ दिनों में गड्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं। कई बार मोटरसाइकिल सवार, टोटो सवार या अन्य वाहनों से जाने वाले लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। ताज़ा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के लख्खीबागी के समीप का है। जहां बीती रात इलाज हेतु निजी वाहन से सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में महिला की लख्खीबागी के समीप एनएच 20 पर बने गड्ढे के कारण गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी निवासी 52 वर्षीय मीना देवी (पति स्व. कृष्णा चंदेल) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भतीजे साकेत चंदेल ने बताया कि बीती रात उनकी चाची के सीने में अचानक काफी दर्द होने लगा।
जिसके पश्चात वे लोग उन्हें आनन-फानन में स्कूटी पर ही बिठाकर सदर अस्पताल के लिए निकल पड़े। साकेत ने बताया कि स्कूटी वे खुद चला रहे थे, जबकि उनका एक अन्य भाई विशाल स्कूटी पर पीछे बैठकर चाची को संभाले हुए था। सदर जाने के क्रम में जैसे ही वे लख्खीबागी के समीप पहुंचे कि अचानक से सामने एक गड्ढा दिखाई पड़ा। जब तक वे स्कूटी पर ब्रेक लगा पाते, स्कूटी गड्ढे में जा गिरी और वह, उनकी चाची व उनका भाई वहीं पर गिर गए। जिससे उनकी चाची तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनके भाई विशाल को भी हल्की चोटें आईं। इसके पश्चात वे लोग किसी प्रकार उठे और स्कूटी पर अपनी चाची को बिठाकर सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सदर पहुंचते ही वहां मौजूद चिकित्सकों ने मीना देवी को मृत घोषित कर दिया। इधर इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों में खासा रोष है। वे मीना देवी की मौत का जिम्मेवार एनएचएआई को बता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर सड़क पर बने गड्ढों को मरम्मत कर दिया गया होता तो मीना देवी की मौत नहीं होती। इस घटना के पश्चात मृतका के घर में शोक का माहौल बना हुआ है।
मामले में विधायक ने डीसी को लिखा पत्र
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि जेजे कॉलेज, कोडरमा से लेकर मेघातरी तक एनएच 20 की स्थिति खराब होने के कारण कोडरमा घाटी और अन्य जगहों पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इसमें काफी संख्या में लोग घायल होते हैं तो वहीं लोगों की असामयिक मौत हो रही है। यह अत्यंत दुखद है कि मुख्य सड़क एनएच 20 पर बने गड्ढे के कारण लखीबागी में बीती रात एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर गिरने से विद्यापुरी निवासी एक महिला श्रीमती मीना देवी की मौत हो गयी। जबकि पहले भी सड़क की खराब स्थिति को लेकर लिखित तथा मौखिक तौर पर इसे सुधारने को कहा गया था, पर कोई परिणाम नहीं दिखा। सड़क हादसों के कारण पूरा परिवार तो प्रभावित होता ही है, कई बार विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न होती है। विधायक ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एनएच समेत जिले के सभी खराब सड़कों की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक एवं त्वरित कार्यवायी करने को कहा है ताकि सड़क हादसों पर नियंत्रण हो सके। इधर घटना को लेकर कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि उक्त मार्ग के चौड़ीकरण का टेंडर हो चुका है। एनएचएआई द्वारा जल्द ही कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। फिर भी मैंने एनएच के पदाधिकारियों को एनएच पर बने गड्ढे भरने के लिए निर्देशित कर दिया है।