Regional

गर्भवती महिला को समय पर मिला दुर्लभ रक्त, उरांव समाज रक्तदान समूह के सदस्य सूरज गोप ने किया रक्तदान 13 सितंबर को शहीद राम भगवान केरकेट्टा की जयंती पर लगेगा वृहत रक्तदान शिविर

 

चाईबासा: बुधवार की देर रात एक आपात स्थिति में उरांव समाज रक्तदान समूह के सदस्य ने फिर एक बार मानवता की मिसाल पेश की। नीमडीह की एक गर्भवती महिला महिमा कश्यप को ऑपरेशन के लिए दुर्लभ B नेगेटिव ब्लड की तत्काल आवश्यकता थी, लेकिन चाईबासा ब्लड बैंक में यह ब्लड ग्रुप उपलब्ध नहीं था। इससे परिजन काफी परेशान हो गए।

इसकी सूचना जैसे ही “ब्लडमेन” के नाम से चर्चित लालू कुजूर को मिली, उन्होंने तुरंत अपने नेटवर्क को सक्रिय किया। जानकारी मिलते ही समूह के सदस्य सूरज गोप ने देर रात बिना समय देखे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस सराहनीय कार्य से महिला का समय पर इलाज संभव हो सका।

इस अवसर पर समूह के सक्रिय सदस्य चमरू बंधन और प्रमुख संचालक लालू कुजूर भी मौके पर उपस्थित थे। श्री कुजूर ने बताया कि समाज सेवा की यह भावना ही उरांव समाज रक्तदान समूह की पहचान बन चुकी है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 सितंबर को कारगिल के वीर शहीद राम भगवान केरकेट्टा की जयंती के अवसर पर उन्हें समर्पित वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में किया जाएगा।

श्री कुजूर ने सभी समाजसेवियों और युवाओं से अपील की है कि वे उक्त तिथि को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Related Posts