Regional

खुंटपानी प्रखंड के मटकोबेरा में आयोजित हुआ एक दिवसीय युवा सम्मेलन

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खुंटपानी प्रखंड के मटकोबेरा पंचायत भवन में गुरुवार को सामाजिक संस्था एस्पायर के तत्वावधान में एक दिवसीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराना और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक बनाना था।

कार्यक्रम में युवाओं को बालश्रम, बाल विवाह, पलायन और नशे जैसी गंभीर समस्याओं पर खुलकर विचार करने और इनके समाधान की दिशा में पहल करने के लिए प्रेरित किया गया। युवाओं को बताया गया कि वे अपने गांव, समाज और समुदाय के लिए सकारात्मक सोच और सक्रिय भागीदारी के साथ आगे आएं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा और जिला परिषद सदस्य यमुना तियु मौजूद थीं। उन्होंने युवाओं को समाज में बदलाव लाने, अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम करने का संदेश दिया।

सम्मेलन में प्रखंड बाल अधिकार सुरक्षा मंच और जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “युवा ही देश का भविष्य हैं। उन्हें शिक्षा के साथ करियर पर फोकस करना चाहिए। आज कई युवा नशे की लत और गलत संगत में पड़कर भटक रहे हैं। ऐसे युवाओं को मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम के दौरान समाज और शिक्षा में योगदान देने वाले युवाओं को अनुभव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस सम्मेलन में कुल 125 युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में बड़ाचिरू मुखिया नरेंद्र बानरा, प्रेझा फाउंडेशन से अंकलेश्वर जी, जिला समन्वयक जी नरेश, रुपेश सरकार, सपना पात्रों, मुकेश सामंत, लाल सिंह गोप, बबलू तांती, थाना प्रभारी, बड़ाचिरू उपमुखिया, मटकोबेरा पंचायत उपमुखिया सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Related Posts